28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : तातारपुर व शहर के अन्य संकरे चौक पर जाम से बचने के लिए वन-वे होगा ट्रक परिचालन

मसाढ़ू पुल को चालू कराने के लिए बनाया जायेगा डायवर्जन पुलिस लाइन से तीस ट्रैफिक बलों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर : फरक्का पुल मरम्मत होने की वजह से शहर की सड़कों पर बढ़े लोड और आयेदिन लगने वाले जाम से निबटने को एसएसपी ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों, पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ बैठक […]

  • मसाढ़ू पुल को चालू कराने के लिए बनाया जायेगा डायवर्जन
  • पुलिस लाइन से तीस ट्रैफिक बलों की प्रतिनियुक्ति
भागलपुर : फरक्का पुल मरम्मत होने की वजह से शहर की सड़कों पर बढ़े लोड और आयेदिन लगने वाले जाम से निबटने को एसएसपी ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों, पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किये.
पुलिस लाइन से तीस जवानों को ट्रैफिक बल में प्रतिनियुक्त करने का भी आदेश दिया. बैठक में जाम से प्रभावित शहर के ग्यारह प्वाइंट्स को चिह्नित किया गया. इसके अलावा तातारपुर चौक और नया बाजार चौक की संकरी सड़कों पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए वन वे व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जाम से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले शहरी क्षेत्र के ग्यारह प्वाइंट्स को चिह्नित किया गया है. जहां नो इंट्री खुलने के बाद एक सिपाही और एक होमगार्ड जवान की तैनाती होगी.
जोकि ट्रकों के परिचालन को रेगुलेट करेंगे. चिह्नित किये प्वाइंट्स में अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चौक, उल्टा पुल, कचहरी चौक, अद्भुत हनुमान मंदिर चौक (भोलानाथ पुल के समीप), नया बाजार चौक, तातारपुर चौक, मुस्लिम हाई स्कूल चौक, डिक्सन मोड़, तिलकामांझी चौक व घूरन पीर बाबा चौक शामिल हैं. प्रतिनियुक्त किये गये जवानों को फ्लोरेसेंट रिफ्लेक्टर जैकेट दिया जायेगा. उक्त पुलिसकर्मी रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक उक्त चौक चौराहों पर ट्रकों को रेगुलेट करेंगे.
एसएसपी ने बताया कि जीरोमाइल की तरफ से घूरन पीर बाबा चौक, आदमपुर चौक, नया बाजार चौक, तातारपुर चौक के रास्ते रेलवे लाइन पार कर जाने वाले ट्रकों को अब घूरन पीर बाबा चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. वहीं घूरन पीर बाबा चौक से लेकर नया बाजार चौक, कोतवाली चौक, तातारपुर चौक और मुस्लिम हाइ स्कूल चौक तक ट्रक केवल जीरोमाइल की तरफ आ सकेंगे.
उक्त ट्रकों को घूरन पीर बाबा चौक, कचहरी चौक, उल्टा पुल के रास्ते अलीगंज स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के पीछे बाइपास के रास्ते कजरैली रोड में निकाला जायेगा. यह व्यवस्था जाम के साथ साथ इलाके में होने वाली सड़क दुर्घटना के मद्देनजर भी की गयी है. इसके अलावा मसाढ़ू पुल के रास्ते परिचालन शुरू करने को लेकर भी विचान विमर्श किया गया.
बैठक के दौरान सिटी डीएसपी, सार्जेंट मेजर, इशाकचक थानाध्यक्ष, कोतवाली थानाध्यक्ष, तातारपुर थानाध्यक्ष, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थानाध्यक्ष, बरारी थानाध्यक्ष, जोगसर थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें