कहलगांव (भागलपुर) : मानव व्यापार के आरोप में पांच वर्षों से फरार कहलगांव थाने के त्रिमुहान गांव से रोहित मुनि (43) को सिमडेगा पुलिस ने कहलगांव पुलिस के सहयोग से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने गयी पुलिस को आरोपित के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. कवरेज करने गये पुलिस के फोटोग्राफर को परिजनों ने धमकाया. सिमडेगा पुलिस के अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व एम हक की टीम ने आरोपित के कहलगांव स्थित त्रिमुहान में रहने की खबर देने पर कहलगांव पुलिस ने कार्रवाई की.