- घरवालों की ओर से शादी से इंकार करने के बाद मुंगेर के प्रेमी युगल ने खाया जहर
- प्रेमी युगल मायागंज अस्पताल में भर्ती 18 अक्तूबर को घर से भागे थे नाहिद व अरमान
- पुलिस कर रही थी युवक के परिजनों को टॉर्चर, परेशान होकर प्रेमी युगल ने चुना था मौत का रास्ता
Advertisement
टूटे साथ जीने-मरने के अरमान, प्रेमी युगल ने जहर खाकर देनी चाही जान
भागलपुर : साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल की शादी करवाने से जब घरवालों ने इंकार कर दिया, तो दोनों साथ-साथ मरने की ठानी. जहर खाने पर प्रेमी युगल की हालत बिगड़ने पर दोनों को मायागंज में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जाती है. प्रेमी युगल […]
भागलपुर : साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल की शादी करवाने से जब घरवालों ने इंकार कर दिया, तो दोनों साथ-साथ मरने की ठानी. जहर खाने पर प्रेमी युगल की हालत बिगड़ने पर दोनों को मायागंज में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जाती है. प्रेमी युगल मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के परहम गांव के रहने वाले हैं. शनिवार देर रात ही दोनों अपने गांव में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.
स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें देर रात मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां बदहवास अवस्था में प्रेमी मो आशिक उर्फ अरमान और प्रेमिका नाहिद एक दूसरे के आंसू पोछ गम बांटने में मशगूल थे. प्रेमी युगलों ने बताया कि अगर उन दोनों का निकाह नहीं हुआ, तो दोनों अपनी जान दे देंगे.
घरवालों ने युवती की तय कर दी शादी : जमालपुर जेआरएस कॉलेज के पार्ट वन की पढ़ने वाली छात्रा नाहिद अहमद ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पिछले एक साल से प्यार करते हैं. मगर युवती के परिजन नहीं चाहते हैं कि उन दोनों की शादी हो. युवती जमालपुर स्थित जेआरएस कॉलेज के पार्ट वन की छात्रा है, जबकि युवक जमालपुर स्थित एक ट्रेनिंग स्कूल में इंटर पार्ट वन का छात्र है.
उन्होंने बताया कि तीन माह पहले युवती के परिजनों को उन दोनों के संबंध के बारे में पता चल गया था. इसके बाद से परिजनों ने युवती का उसके घर से निकलना बंद कर दिया और उसका निकाह तय कर दिया. आगामी एक दिसंबर को युवती का निकाह तय किया गया है.
युवक के घरवालों से पुलिस कर रही थी लगातार पूछताछ
लेकिन, 18 अक्तूबर को ही मौका पाकर वह अपने घर से भाग गयी और अपने प्रेमी को अरमान बुला लिया. उसके बाद युवती के परिजनों ने सफियासराय थाना में मो आशिक के विरुद्ध नाहिद के अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया. उसके बाद से युवती के परिजनों का पक्ष लेते हुए लगातार आशिक के परिजनों का परेशान करना शुरू कर दिया. वहीं कोई चारा नहीं देख उन दोनों ने शनिवार को जहर खा लिया. अस्पताल में मौजूद बेटे की मां भी अपने बेटे के जान की दुहाई देते हुए आशिक और नाहिद के निकाह के लिए तैयार हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement