Advertisement
विक्रमशिला सेतु पर कम दिखे मुसाफिर आसानी से हुआ काम
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर मंगलवार को आम राहगीरों और मुसाफिरों की संख्या कम रही. जिस वजह से न तो वाहनों का रैला पुल के आसपास दिखा और न ही लोगों की ज्यादा भीड़ ही उमड़ी. लोगों की आवाजाही कम होने के कारण एक और जहां पुलिस ने राहत की सांस लिया वहीं मरम्मती कार्य […]
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर मंगलवार को आम राहगीरों और मुसाफिरों की संख्या कम रही. जिस वजह से न तो वाहनों का रैला पुल के आसपास दिखा और न ही लोगों की ज्यादा भीड़ ही उमड़ी. लोगों की आवाजाही कम होने के कारण एक और जहां पुलिस ने राहत की सांस लिया वहीं मरम्मती कार्य में लगे मजदूर भी बेहतर तरीके से अपने काम को करते रहे. वहीं आज पुल पर ठेले पर दुकान लगाने वालों की संख्या ज्यादा हो गयी. कई दुकानदार ऐसे भी थे जो शहर में ठेले पर दुकान लगाते थे वो आज पुल पर नजर आ रहे थे.
पुल पर दुकानदारों को जमकर मिल रहे हैं खरीदार: दुकानदार मनोज मंडल ने बताया कि गर्मी का मौसम है, शहर में नारियल पानी बेचते हैं. लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि, पुल पर काफी भीड़ रहती है. इसलिए आज यहां आ गये. सौ से ज्यादा नारियल लेकर आये थे. दोपहर होते होते आधे से ज्यादा बिक गया.
वहीं गन्ना बेचने वाले सैदपुर के राकेश यादव ने बताया कि सुबह से शाम तक सैदपुर में गन्ना का रस बेचा करते थे. दो दिन से पुल पर आकर सामान बेच रहे हैं. सैदपुर से ज्यादा यहां बिक्री हो रही है. जब तक यहां काम होगा, यहीं पर अपना रोजगार चलायेंगे. किशनगंज, मधेपुरा समेत अन्य जिले से भागलपुर के मायागंज अस्पताल आ रहे मरीज जो चल पाने में पूरी तरह असमर्थ थे, उनके लिए पुल पर स्ट्रेचर और व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement