Advertisement
कहलगांव : राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पीरपैंती की कंचन का हुआ चयन
कहलगांव : पीरपैंती प्रखंड के लकड़ाकोल गांव के संजय कुमार यादव व कंचन देवी की बेटी ऋतु सिंह उर्फ ऋतिराज अंडर 23 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगी. पटना में चल रहे ट्रायल में ऋतु का चयन 62 किलो भार वर्ग में हुआ है. ऋतु ने प्रतिमा चौहान को दो मुकाबलों में शिकस्त दी. नेशनल […]
कहलगांव : पीरपैंती प्रखंड के लकड़ाकोल गांव के संजय कुमार यादव व कंचन देवी की बेटी ऋतु सिंह उर्फ ऋतिराज अंडर 23 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगी. पटना में चल रहे ट्रायल में ऋतु का चयन 62 किलो भार वर्ग में हुआ है. ऋतु ने प्रतिमा चौहान को दो मुकाबलों में शिकस्त दी. नेशनल प्रतियोगिता के लिए भागलपुर से एकमात्र खिलाड़ी ऋतु का चयन हुआ है.
हॉकी छोड़ कुश्ती में आयी : ऋतु ने बताया कि एक साल पहले तक वह हॉकी की राज्यस्तरीय खिलाड़ी थी. बिहार में हॉकी का कोई स्कोप नहीं देख कुश्ती की ओर मुखातिब हुई. महज एक साल के अभ्यास से ही वह इस मुकाम पर पहुंच गयी. शुरू में ऋतु ने गांव के ही लड़कों के साथ अभ्यास किया. उसकी प्रतिभा देख कर तत्कालीन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नारद यादव ने उसे विशेष प्रशिक्षण के लिए आजमगढ़ भेजा. उसे भरोसा है कि नेशनल चैंपियनशिप में भी वह मेडल हासिल कर लौटेगी.
घर में नहीं है खेल का माहौल : ऋतु के माता-पिता ने प्रभात खबर काे बताया कि घर में खेल का कोई माहौल नहीं था. हमारे तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी प्रीति की शादी हो चुकी है. भाई विकास भी पढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement