17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलासी नदी में डूबने से बच्ची की मौत

शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत कसवा खेरही पंचायत के गोरगम्मा गांव के छोटेलाल मंडल की बेटी नेहा कुमारी उर्फ ठुमकी (08) की बेलासी नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह मध्य विद्यालय गोरगम्मा में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. शनिवार की सुबह जोगनी स्थान के समीप नदी में एक झाड़ी से शव मिला. सूचना […]

शाहकुंड : शाहकुंड थाना अंतर्गत कसवा खेरही पंचायत के गोरगम्मा गांव के छोटेलाल मंडल की बेटी नेहा कुमारी उर्फ ठुमकी (08) की बेलासी नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह मध्य विद्यालय गोरगम्मा में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. शनिवार की सुबह जोगनी स्थान के समीप नदी में एक झाड़ी से शव मिला. सूचना मिलने पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा व थाना के एसआइ मणि पासवान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शुक्रवार की दोपहर से लापता थी बच्ची
बच्ची के परिजनों ने बताया कि नेहा शुक्रवार को स्कूल गयी थी. देर शाम तक वह वापस नहीं आयी. घर व गांव के लोगों ने नदी सहित आसपास में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शनिवार की सुबह नदी में घंटों उसकी तलाश की गयी, तब एक झाड़ी में फंसा उसका शव मिला. शव देख परिजन विलाप करने लगे.
स्नान के दौरान नदी की तेज धार में बह गयी नेहा : जानकारी के अनुसार स्कूल में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद नेहा स्कूल की करीब आधा दर्जन सहेलियों के साथ बेलासी नदी में स्नान करने गयी थी. नहाने के दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गयी. उसका शव स्कूल ड्रेस में ही मिला है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की शिकायत पर मध्य विद्यालय गोरगम्मा का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल से गायब शिक्षिका की हाजिरी काट दी. मृत बच्ची के छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थी. उसका पिता मजदूरी करता है. बीडीओ ने कहा कि मृत बच्ची के परिजनों को सहायता राशि दी जायेगी.
दुखद
मध्य विद्यालय गोरगम्मा की दूसरी कक्षा में पढ़ती थी नेहा
स्कूल में छुट्टी के बाद सहेलियों के साथ गयी थी नदी में स्नान करने
शुक्रवार की दोपहर से ही लापता थी बच्ची
शनिवार की सुबह नदी में एक झाड़ी से फंसा मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें