10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विषहरी पूजा को लेकर चंपानगर और चंपानाला पुल पर बंद रहेगा परिचालन

भागलपुर : विषहरी पूजा के दौरान 17 अगस्त से 19 अगस्त तक शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात में तब्दीली की गयी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, विषहरी पूजा के दौरान चंपानगर इलाके में भीड़-भाड़ और रविवार को विषहरी पूजा […]

भागलपुर : विषहरी पूजा के दौरान 17 अगस्त से 19 अगस्त तक शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात में तब्दीली की गयी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, विषहरी पूजा के दौरान चंपानगर इलाके में भीड़-भाड़ और रविवार को विषहरी पूजा विसर्जन के साथ कांवरियों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर चंपानगर और नाथनगर इलाके में रूट डायवर्ट किया गया है.
भोलानाथ पुल के रास्ते जा सकेंगे कांवरिया : 18 और 19 को भागलपुर की ओर से सुलतानगंज समेत अन्य जगह जाने वाले कांवरियों को भोलानाथ पुल, मिरजानहाट चौक, गुड़हट्टा चौक, हबीबपुर, बाइपास, पुरानी सराय चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है.
17, 18 व 19 अगस्त के लिए वाहनों का तय रूट
17 अगस्त : विश्वविद्यालय मोड़ से नरगा चौक होते हुए बाइसबिग्घी चौक (नाथनगर) तक यातायात बंद. अकबरनगर-सुलतानगंज की ओर जाने वाले वाहन विश्वविद्यालय मोड़ से टीएनबी कॉलेज चौक से नाथनगर मुख्य मार्ग होते हुए चंपानाला पुल के रास्ते जाएंगे.
18 अगस्त : विश्वविद्यालय मोड़ से टीएनबी कॉलेज चौक होते हुए मुस्लिम हाई स्कूल से रेलवे क्रॉसिंग पार कर हबीबपुर होते हुए बाइपास से पुरानी सराय चौक से मुड़कर अकबरनगर-सुलतानगंज पहुंचेंगे. अकबरनगर-सुलतानगंज की ओर से आने वाले वाहनों को भी बाइपास होते हुए हबीबपुर के रास्ते शहर में प्रवेश करना होगा.
19 अगस्त : सुलतानगंज, अकबरनगर, अमरपुर, रजौन की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को हवाई अड्डा के पास गोपालपुर मोड़ से ग्लोकल हॉस्पिटल होकर बाइपास के रास्ते छटपटी मोड़ बौंसी पुल के रास्ते गुड़हट्टा चौक होते हुए हबीबपुर, बाइपास होकर अकबरनगर-सुलतानगंज की ओर डायवर्ट किया जायेगा. सुलतानगंज, अकबरनगर, अमरपुर, रजौन से नवगछिया जाने वाले वाहनों को भी पुरानी सराय से मुड़कर बाइपास के रास्ते हबीबपुर, गुड़हट्टा चौक, छटपटी चौक बौंसी पुल, होते हुए बाइपास पर चढ़कर हवाई अड्डा की तरफ आना होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel