30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से हुए िडस्चार्ज, देर शाम एसडीजेएम के आवास पर पेश

भागलपुर : हवाई अड्डा के रनवे के सतह का नवीकरण एवं पहुंच पथ के चौड़ीकरण कराने की न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है. यह कम अगले छह माह के भीतर होगा. रनवे नवीकरण एवं पहुंच पथ के चौड़ीकरण पर तकरीबन एक करोड़ 94 लाख 52 हजार 140 रुपये […]

भागलपुर : हवाई अड्डा के रनवे के सतह का नवीकरण एवं पहुंच पथ के चौड़ीकरण कराने की न केवल मंजूरी मिली है, बल्कि इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है. यह कम अगले छह माह के भीतर होगा. रनवे नवीकरण एवं पहुंच पथ के चौड़ीकरण पर तकरीबन एक करोड़ 94 लाख 52 हजार 140 रुपये खर्च आयेगा. भवन निर्माण विभाग काम करायेगा.
विभाग की ओर से संवेदकों के लिए टेंडर कागजात डाउनलोड करने की अंतिम तिथि चार सितंबर एवं अपलोड करने की तिथि पांच सितंबर रखी है. टेक्निकल बिड सात सितंबर को खोला जायेगा. टेक्निकल बिड में सफल संवेदकों का ही फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिस संवेदक के नाम फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें वर्क अवार्ड किया जायेगा और वही संवेदक रेनवे का निर्माण एवं पहुंच पथ का चौड़ीकरण कार्य करायेगा.
पांच साल पहले भी 1.33 करोड़ की लागत से बना था रनवे
साल 2013 में भी रनवे के निर्माण में 1.33 करोड़ खर्च हुए थे. हवाई जहाज लैंडिंग से जितना रनवे क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, उससे कहीं ज्यादा मवेशियों के घूमने व बाहरी लोगों के प्रवेश करने व खेल का मैदान बनने से हुआ है. अब भी रनवे पर मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है. हवाई अड्डा के चहारदीवारी टूटे रहने से यह स्थिति बनी है.
इससे ही बाहरी लोगों की आवाजाही होती है और इसपर पुलिस प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने की कोशिश नाकाम साबित हुई है. इधर, तकरीबन 90 लाख खर्च से बना चहारदीवारी जगह-जगह टूट गई है, जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश आसानी से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें