बिहपुर : भागलपुर से बिहपुर आ रहो एक ऑटो शुक्रवार की देर शाम गौरीपुर के समीप 14 नंबर सड़क पर पलट गया. उसपर सवार बिहपुर मध्य पंचायत के नयाटोला गौरीपुर की नुरगी खातून (49 वर्ष) की मौत हो गयी. हादसे में उसके गंभीर रूप से घायल होने पर वहां जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बिहपुर पुलिस ने उसे पीएचसी भेजा. वहीं उसकी पहचान हुई. वह प्राथमिक विद्यालय राइनटोला विक्रमपुर में रसोइया थी. पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ऑटो का चालक फरार हो गया. पुलिस ने गौरीपुर से आॅटो जब्त कर थाना लाया.
Advertisement
ऑटो पलटने से महिला की मौत थाने में लोगों ने किया हंगामा
बिहपुर : भागलपुर से बिहपुर आ रहो एक ऑटो शुक्रवार की देर शाम गौरीपुर के समीप 14 नंबर सड़क पर पलट गया. उसपर सवार बिहपुर मध्य पंचायत के नयाटोला गौरीपुर की नुरगी खातून (49 वर्ष) की मौत हो गयी. हादसे में उसके गंभीर रूप से घायल होने पर वहां जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को […]
शनिवार की सुबह गांव से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मृतका के आश्रित को सरकारी मुआवजा देने और मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शव लेकर थाना पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछियाा भेज दिया. इधर मुखिया रवींद्र यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजना मद से मृतका के पति यूसुफ राइन को थाना परिसर में ही तीन हजार रुपये की नकद सहायता दी. मृतका काफी गरीब थी. उसका पति कोलकाता में मजदूरी करता है. उसे तीन पुत्र व दो पुत्री है. थाने में मुखिया रवींद्र यादव, पूर्व मुखिया मोइन राइन, वर्तमान सरपंच प्रमोद सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज महतो, अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार, राजद नेता अलख निरंजन पासवान आदि ने लोगों को समझा कर शांत कराया और सीओ से मुआवजे को लेकर फोन से बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement