भागलपुर : जीरोमाइल चौक के समीप रेशम नगर कॉलोनी स्थित बाल गृह और बालिका गृह जिस मकान में बना हुआ है उस मकान में लड़कों का रहने का लॉज भी बना हुआ है. इसके अलावा दोनों ही केंद्रों की सुरक्षा के लिये किसी पुलिसकर्मी की भी तैनाती नहीं की गयी है. ऐसे में बाल गृह और बालिका गृह के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
हैरत की बात यह है कि पूरे राज्य में जब बालिका गृह और बाल गृह में होने वाली अव्यवस्था की बात चरम पर है ऐसे हालात में भी न तो इस बाबत दोनों केंद्रों के संचालकों ने कोई पत्राचार किया है और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारियों ने. बता दें कि बाल गृह के मुख्य गेट से पहले एक चहारदीवारी बनी हुई है. जिसके भीतर चारो तरफ ब्वॉयज और फैमिली लॉज बने हुए हैं. जिसमें काफी संख्या में युवक रहते हैं. शनिवार दोपहर जब प्रभात खबर बाल गृह के सुरक्षा जायजा लेने के लिये पहुंची तो पाया कि लॉज में रहने वाले युवक बाल गृह गेट के ठीक बाहर अर्धनग्न हालत में घूम रहे थे.