16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिले के छह प्रखंडों में बनेगा डिग्री कॉलेज

जिले के उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, जो घर के नजदीक डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण कॉलेज जाने में परेशान होते हैं

आरफीन जुबैर, भागलपुर जिले के उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, जो घर के नजदीक डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण कॉलेज जाने में परेशान होते हैं. अब जिले के छह प्रखंडों में डिग्री कॉलेज स्थापित की जायेगी. इसके लिए सरकार के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में टीएमबीयू के अधीन वर्तमान में संचालित अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों की सूची भी शामिल की गयी है. वर्तमान में विवि के अंतर्गत 31 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज संचालित है.

गारोडीह, पीरपैंती सहित आधा दर्जन प्रखंड का नाम भेजा

टीएमबीयू ने नये डिग्री कॉलेज को लेकर प्रखंडों का नाम भेजा है. इसमें गौराडीह, पीरपैंती, गोपालपुर, खरीक, बिहपुर, सन्हौला, इस्माईलपुर सहित अन्य प्रखंड शामिल हैं. इसके अलावा बांका जिला के भी कुछ प्रखंड का नाम शिक्षा विभाग को भेजा है.

टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेज

टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, मुरारका कॉलेज सुलतानगंज, जय प्रकाश कॉलेज नारायणपुर, गजाधर भगत कॉलेज नवगछिया, पंडित बलिराम शर्मा कॉलेज बांका, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, बीएन कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, सबौर कॉलेज व एमएएम कॉलेज नवगछिया.

अनुदानित संबद्ध कॉलेज

बीएलएस वाणिज्य कॉलेज नवगछिया, एलएनबीजे कॉलेज नारायणपुर, महादेव सिंह कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, ताड़र कॉलेज घोघा, सीएम कॉलेज मंदार बौंसी बांका, दीप नारायण सिंह कॉलेज भुसिया रजौन बांका, एसडीएमवाई कॉलेज धोरैया बांका, एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज बांका.

गैरअनुदानित संबद्ध कॉलेज

एके गोपालन डिग्री कॉलेज सुलतानगंज, पीएनए साइंस कॉलेज भागलपुर, एसडी कॉलेज बिहपुर, मोद नारायण कॉलेज अंबा शाहकुंड, अद्धैत मेमोरियल कॉलेज बांका बौंसी, सार्वजनिक कॉलेज सर्वोदयनगर, मथुरापुर कॉलेज कहलगांव, आरआरबी डिग्री कॉलेज सुलतानगंज व उत्तम प्रसाद यादव कॉलेज चांदन.

टीएमबीयू में एक लाख के करीब विद्यार्थी करते हैं पढ़ाई

टीएमबीयू में नये सत्र के तहत प्रतिवर्ष यूजी, पीजी, वोकेशनल, व्यावसायिक कोर्स, लॉ कोर्स में करीब एक लाख छात्र-छात्राएं नामांकन कराते हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्र से अधिक छात्र-छात्राएं शहर के मुख्य काॅलेजों व पीजी विभागों में नामांकन कराते हैं. जब अंगीभूत कॉलेजों में मुख्य विषय में सीट भर जाता है, तो दूर-दराज संबद्ध कॉलेजों में नामांकन कराते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को दूर-दराज क्षेत्र से पढ़ाई के लिए कॉलेज आना पड़ता है. ऐसे में प्रखंडों में नया डिग्री कॉलेज बन जाने से वहां के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.

कोट

शिक्षा विभाग को कॉलेजों की सूची भेजी गयी है. साथ ही उन प्रखंड का नाम भी भेजा गया है, जहां डिग्री कॉलेज नहीं है. वर्तमान में विवि के तहत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर 31 है.

प्रो अर्चना कुमारी साह, डीएसडब्ल्यू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel