प्रभात खबर की ओर से गुरुवार के अंक में वाटर वर्क्स से मुंदीचक में आ रहा है बदबू वाला हरा पानी, तो आदमपुर में लाल पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. नगर निगम के संबंधित जिम्मेदारों ने भी सुधार का भरोसा दिया था. गुरुवार को ही सप्लाई पानी में सुधार कर लिया गया. इससे संबंधित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
मालूम हो कि भागलपुर के नगर निगम अंतर्गत 12 वार्डों में चार लाख से अधिक की आबादी के बीच वाटर वर्क्स से जलापूर्ति हो रही है. यहां साफ पानी के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं, तो नगर निगम प्रशासन पानी को साफ करने के लिए अधिक से अधिक ब्लिचिंग पाउडर इस्तेमाल कर रहा है. टायफाइड, पीलिया व अन्य पेट की बीमारी समेत जलजनित बीमारी से खुद के बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. पानी उबालने से लेकर वाटर प्यूरीफायर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. वाटर वर्क्स समीप कीड़े को रोकने के लिए जाली लगायी गयी है.
इधर, वार्ड 23 अंतर्गत आदमपुर चौक निवासी दशरथ प्रसाद ने बताया कि उनके यहां पिछले दो दिनों से लाल पानी आ रहा था, जो न पीने लायक था, न ही नहाने लायक. गुरुवार को पानी साफ आया, तो इस्तेमाल कर सके. वहीं राधारानी सिन्हा रोड में अन्य स्थानों पर पहले से बहुत कम हरा पानी था. गणेश कुमार ने बताया कि अब भी इसमें ब्लिचिंग की मात्रा अधिक लग रही है. हालांकि, इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं. पीने के लिए जार का पानी इस्तेमाल करते हैं. मुंदीचक के सुनील कुमार ने बताया कि सप्लाई पानी ही सहारा है. आवाज उठाने के बाद पानी पहले से साफ आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

