Advertisement
साड़ी पहन कर आयी छात्रा को लौटाया
भागलपुर : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए जिले में रविवार को आठ केंद्रों पर हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना भी परीक्षार्थियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं था. मारवाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को इसलिए प्रवेश करने और परीक्षा देने से रोक लगा दी गयी […]
भागलपुर : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए जिले में रविवार को आठ केंद्रों पर हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना भी परीक्षार्थियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं था. मारवाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को इसलिए प्रवेश करने और परीक्षा देने से रोक लगा दी गयी कि वह साड़ी पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी.
छात्रा व उनके पति पाठशाला के गेट पर मौजूद पदाधिकारी के सामने गिड़गिड़ाते रहे, एक बार नियम देख लेने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गयी. आखिरकार छात्रा अपने पति के साथ घर लौट गयी, जबकि एसएम कॉलेज केंद्र व अन्य केंद्रों पर साड़ी पहनकर पहुंची कई परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया.
यही नहींविभिन्न केंद्रों पर शक होने पर छात्रों की शर्ट तक उतरवा कर जांच-पड़ताल की गयी. इसके बाद ही प्रवेश की अनुमति मिली, जिसका छात्रों ने विरोध किया. परीक्षा केंद्रों के अलग-अलग नियम-कानून को लेकर छात्रों की मुश्किलें बढ़ी थी. फुल व हाफ स्लीव शर्ट में आये छात्राें की शर्ट उतरवा कर जांच की गयी. कई छात्राें को खाली पैर ही परीक्षा देने जाना पड़ा.
साड़ी लेकर कोई निर्देश नहीं : परीक्षा को लेकर जूता, फूल शर्ट, मोबाइल पर रोक का निर्देश था, लेकिन साड़ी को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला था. साड़ी भारतीय परिधान है. ऐसा नहीं था कि साड़ी पहन कर आयी छात्राओं को लौटाया जाये. सूचना मिली है कि कुछ केंद्रों पर नियम-कानून के नाम पर ज्यादती की गयी है. ऐसे में उन केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश को देखना चाहिए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement