भागलपुर : शनिवार को पटना से भागलपुर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर नगर निगम पूरी तरह चौकस और पूरी तैयारी में है. खुद उनके आगमन को लेकर नगर आयुक्त मॉनीटरिंग कर रहे हैं. निगम का पूरा अमला प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक को लेकर तैयारी में जुट गया है.
निगम में विभिन्न योजनाओं को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. ओडीएफ, मुख्यमंत्री सात निश्चय,सबसे के लिए आवास शहरी योजना से लेकर कई योजनाओं को पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा समेत कई पदाधिकारी भी रहेंगे. चर्चा यह है कि प्रधान सचिव स्मार्ट सिटी योजना की तैयारी को लेकर भी चर्चा करेंगे.
जिस पुरानी सराय मार्ग में लोग जाने से कतराते थे, उसे किया जा रहा था चकाचक . प्रधान सचिव के आगमन को लेकर निगम के हर कर्मी अपने काम में जुटे रहे. शाखा प्रभारी फाइल तैयारी करने में जुटे थे तो दूसरी ओर सफाई व्यवस्था देखने वाले स्वच्छता निरीक्षक सहित जोनल प्रभारी अपने-आने वार्ड में सफाई व्यवस्था में लगे थे. मुख्य मार्ग को पूरी तरह सफाई करवाई की गयी. पुरानी सराय में निगम की टीम कूड़े पर मिट्टी व चूना डालकर सफाई में दिनभर जुटा रहा.
पैन इंडिया के खोदे गये गड्ढे से लोगों को हो रही परेशानी . सबसे बड़ी समस्या यह है कि पैन इंडिया एजेंसी के द्वारा पाइप बिछाने के लिए जिन रास्तों को काटा है, उन्हें ठीक भी नहीं किया जा रहा है.
हर दिन इस गड्डे में लोगों की गाड़ियां पलटती हैं. पैन इंडिया की लापरवाही का खामियाजा मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के गली-मोहल्ले तक के लोग भुगत रहे हैं.
बरारी से एजेंसी के द्वारा रोड ठीक करने की बात कही गयी थी, लेकिन यह काम भी शुरू नहीं हुआ है. इसका ताजा उदाहरण आदमपुर चौक और तिलकामांझी चौक है. दोनों जगहों पर कई बार गाड़ी पलट चुकी है, लेकिन एजेंसी ने इसे सही नहीं किया है.