33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी

भागलपुर : कासी व पूर्व बिहार की लगभग सभी नदियां उफनाने लगी है. दिन-प्रतिदिन प्रमुख नदियों सहित उपनदियाें के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सुपौल, कटिहार, अररिया, किशनगंज व पूर्णिया में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है. पूर्णिया के बायसी में भी सभी नदियां […]

भागलपुर : कासी व पूर्व बिहार की लगभग सभी नदियां उफनाने लगी है. दिन-प्रतिदिन प्रमुख नदियों सहित उपनदियाें के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सुपौल, कटिहार, अररिया, किशनगंज व पूर्णिया में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है.

पूर्णिया के बायसी में भी सभी नदियां उफना गयी हैं. प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ का पानी सड़कों को पार करने लगा है. बाढ़ के खतरा को लेकर लोगों में खौफ स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है. वहीं बैसा होकर गुजरने वाली महानंदा व कनकई नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण क्षेत्र के निचले हिस्से में नदियों का पानी फैलने लगा है. इससे कटाव काफी तेज हो गया है.
सुपौल में वर्ष 2013 में निर्मित सुरक्षा बांध के टूटने से मची तबाही के बाद हाल में नव निर्मित सुरक्षा बांध का एक भाग धंसने व पुनः टूटने की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल पैदा होने लगा है. जिले के किसनपुर प्रखंड के नौआबाखर भर्राही टोला सहित आस पड़ोस के गांव के लोग
नदियां उफान पर…
बाढ़ की तबाही की भय से पलायन करने पर विवश हैं. इधर, छातापुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में प्रवाहित उपनदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिस कारण तटबंध के किनारे बसने वाले इलाके वासी संभावित बाढ़ को देखते हुए एक बार फिर से खौफजदा हैं. उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित सुरसर, गैड़ा व मिरचैया नदी एक बार फिर से इलाके में तबाही मचाने को आतुर दिख रही है. इन नदियों के तटबंध का दोनों किनारा कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है.
कटिहार की महानंदा नदी सहित अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही. जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से वृद्धि होने की वजह से लोगों में भय भी समाने लगा है. महानंदा नदी तो उफान पर है. इस नदी का जलस्तर अधिकांश स्थानों पर चेतावनी स्तर को पार कर गया है. इस बीच बुधवार को महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के से वृद्धि जारी है. बरंडी नदी का जलस्तर भी बुधवार से बढ़ना शुरू हो गया है. महानंदा नदी तो कई स्थानों पर चेतावनी स्तर को पार कर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें