भागलपुर : भागलपुर से नयी दिल्ली के चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है. यह ट्रेन भागलपुर से शाम चार बजे खुलेगी और 19 घंटे 35 मिनट में 1169 किमी का रास्ता तय कर नयी दिल्ली पहुंचेगी. भागलपुर से नयी दिल्ली के बीच यह ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी.
नौकरी की मांग पर सांसद से मिले
भागलपुर . नौकरी से हटाये गये जिले के 100 से अधिक प्रेरक व समन्वयकों ने बुधवार को सांसद बुलो मंडल के आवास पर पहुंचकर अपनी मांग रखी. सांसद ने कहा कि मामले को संसद सत्र के दौरान उठाया जायेगा. मौके पर प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य लोग थे.
अतिक्रमित जमीन पर बना भवन चिह्नित
सबौर : अंचल क्षेत्र अंतर्गत सबौर बाजार में एक नवनिर्मित तीन मंजिला मकान पर अतिक्रमण वाद के बाद बुधवार को सीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में अंचल अमीन व कर्मियों ने लाल मार्क देकर चिह्नित किया. बना मकान में कोई नहीं था. ताला लगा हुआ था. वहां लाल पेंट से यह लिख दिया गया कि यह जमीन भारत सरकार की है. सीओ कुमार अनुज ने कहा कि मकान कहां तक तोड़ना है यह चिह्नित किया गया है.
भागलपुर – (खुलने का समय) 16 बजे
मुंगेर 15:52 16: 54
बरौनी 18:1018:25
हाजीपुर 19:58 19:59
छपरा जं. 21:09 21.14
सीवान 21:54 21:56
गोरखपुर 23:30 23:40
गोंडा जं 01:48 01: 50
बरेली 07:18 07:21
मुरादाबाद 08:4608:53
नयी दिल्ली- 11:35