Indigo Investigation: भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में दिसंबर महीने की शुरुआत में सामने आए बड़े उड़ान संकट पर केंद्र सरकार सख्त रुख अपनाने के संकेत दे चुकी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद इंडिगो के खिलाफ विस्तृत और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सरकार का उद्देश्य केवल जवाबदेही तय करना ही नहीं, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना भी है.
चार सदस्यीय समिति कर रही जांच
इंडिगो में हुए उड़ान संकट की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति उड़ानों के रद्द होने, देरी, ग्राउंड हैंडलिंग, क्रू मैनेजमेंट और तकनीकी खामियों जैसे पहलुओं की गहन जांच कर रही है.अधिकारियों के अनुसार, समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे सकती है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
शीतकालीन शेड्यूल में 10% कटौती
इस महीने की शुरुआत में डीजीसीए ने इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में 10% की कटौती का आदेश दिया था. यह फैसला लगातार उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया. नियामक का मानना है कि शेड्यूल में कटौती से परिचालन दबाव कम होगा और सेवा गुणवत्ता में सुधार आएगा.
रिपोर्ट के बाद होगी सुधारात्मक कार्रवाई
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने दो टूक कहा, “हम इस मामले पर लगातार काम करते रहेंगे.” अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार और नियामक की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में इस तरह के व्यापक व्यवधान दोबारा न हों.
यात्रा सीजन और कोहरे की चुनौती
दूसरी विमानन कंपनियों के समय पर उड़ान संचालन को लेकर पूछे गए सवाल पर अधिकारी ने कहा कि यह साल का ऐसा समय है जब यात्रियों की संख्या अधिक होती है और कोहरे जैसी मौसम संबंधी चुनौतियां भी सामने आती हैं. ऐसे में एयरलाइंस को बेहतर योजना के साथ अधिक उड़ानें संचालित करनी चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें: Bank Holidays 2026: आज ही बना लीजिए पूरे साल के बैंक जाने का प्लान, जानें 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
इंडिगो सीईओ का बयान
इससे पहले इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा था कि कंपनी फिलहाल खुद को मजबूत करने, समस्याओं के मूल कारणों की समीक्षा करने और फिर से मजबूती के साथ वापसी करने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने संकेत दिए कि इंडिगो आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार के लिए कदम उठा रही है.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: Christmas Special Train: क्रिसमस और न्यू ईयर पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें किन रूटों पर चलेंगी गाड़ियां
फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

