Advertisement
सोनवर्षा की पूजा ने दूसरा व झंडापुर की प्रियंका ने जिले में चौथा स्थान लाकर बढ़ाया बिहपुर का गौरव
बिहपुर : मैट्रिक रिजल्ट के बाद पता चला कि बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी किसान निरंजन कुमार की पुत्री पूजा भारती ने 424 अंक लाकर भागलपुर जिले में दूसरा व झंडापुर निवासी स्व. विजय सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी ने 419 अंक लाकर जिले में चौथा प्राप्त कर गांव व पूरे बिहपुर का जिले में […]
बिहपुर : मैट्रिक रिजल्ट के बाद पता चला कि बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी किसान निरंजन कुमार की पुत्री पूजा भारती ने 424 अंक लाकर भागलपुर जिले में दूसरा व झंडापुर निवासी स्व. विजय सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी ने 419 अंक लाकर जिले में चौथा प्राप्त कर गांव व पूरे बिहपुर का जिले में मान बढ़ाया.
कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा की छात्र पूजा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. पिता समेत मां रेणू देवी, बहनों व शिक्षकों ने पूजा का मुंह मीठा कर उसकी सफलता की बधाई दी. पूजा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षक सह बिहपुर ओमिनी कोचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार झा, बबलू कुंवर व रामकिशोर चौधरी को दिया. पूजा आगे जाकर एनइइटी मेडिकल की तैयारी कर डाॅक्टर बनना चाहती है. पूजा की बड़ी बहन प्रिया एमएससी,दूसरी बहन मीसा भारती पटना में बीटेक कर रही है.
छोटी बहन पायल कृति दसवीं में पढ़ कर रही है.भाई अंकित भारद्वाज बायोटेक कर रहे हैं. झंडापुर उच्च विद्यालय की छात्र प्रियंका के घर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रियंका अपने चार भाई बहनों में बड़ी है. पिता के 2010 में निधन के बाद मां रीणा देवी ने प्रियंका के पढ़ाई से लेकर उसकी सही से परवरिश मेे कोई कसर नहीं रहने दिया. प्रियंका ने बताया कि वह डाॅक्टर बनना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement