19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय: दिसंबर तक 1.5 लाख घरों को बिजली कनेक्शन का लक्ष्य

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि दिसंबर तक 1.5 लाख घरों को बिजली कनेक्शन देने की कार्रवाई करे. अभी तक 3.5 लाख घरों में से दो लाख घरों में कनेक्शन हुआ है. वे मंगलवार को सात निश्चय की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे. समीक्षा में कहा गया कि 50 पंचायतों का […]

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि दिसंबर तक 1.5 लाख घरों को बिजली कनेक्शन देने की कार्रवाई करे. अभी तक 3.5 लाख घरों में से दो लाख घरों में कनेक्शन हुआ है. वे मंगलवार को सात निश्चय की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे. समीक्षा में कहा गया कि 50 पंचायतों का ओडीएफ हो चुका है.
ग्रामीण सड़क के बारे में उन्होंने कहा कि 47 टोला में 53 सड़क का निर्माण होना है, जिसमें 18 टोला का लक्ष्य दिया गया है. छह योजना में कार्य प्रगति में है और दो पूर्ण हो गया है. डीआरडीए व जिला योजना पदाधिकारी संबंधित योजना की समीक्षा करें. मार्च 2019 तक 47 ग्रामीण सड़क बना लेना है, जिसमें 32 योजना का टेंडर हो गया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन लक्ष्य के अनुरूप नहीं आ रहा है.
इस संबंध में प्रबंधक को एक्शन प्लान देने व स्कूल, कॉलेज, शिक्षा विभाग से संपर्क करके प्रचार करने के लिये कहा. प्रबंधक अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं. बैंकों द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में पैसा नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की. स्वयं सहायता भत्ता योजना का लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि नहीं है. इसे सीडीपीओ के माध्यम से कराया जाये.
जो बच्चे इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं. उन्हें उक्त योजना का लाभ दें. शहरी क्षेत्र में वार्ड सदस्य के सहयोग से लाभार्थी की संख्या बढ़ायी जाये. कौशल युवा कार्यक्रम में बच्चों को स्किल डेवलपमेंट कंप्यूटर का ज्ञान, अंग्रेजी की शिक्षा दें. कहा गया कि हर घर नल का जल में निगम में 51 वार्ड में काम शुरू हो चुका है. दिसंबर तक पैन इंडिया 30 हजार घरों में पानी देगी. मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें