शाहकुंड समस्तीपुर के पैक्स अध्यक्ष कमरुज्जमा खां की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने एक लाख 79 हजार रुपये उड़ा दिये. पैक्स अध्यक्ष ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए शाहकुंड थाना में आवेदन दिया है. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि शाहकुंड एसबीआई की शाखा से मंगलवार की दोपहर 1 लाख 79 हजार रुपये की निकासी कर कार्य से शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सीडीपीओ कार्यालय गये और सामने बाइक खड़ा कर सीडीपीओ कार्यालय से कार्य कर वापस लौटा, तो देखा कि डिक्की खुली थी और रखे पैसे गायब थे. डिक्की से पैसा गायब देख पैक्स अध्यक्ष ने मामले की सूचना शाहकुंड थानाध्यक्ष को दी. सीडीपीओ कार्यालय के समीप मनरेगा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा के सहारे पुलिस उचक्के की पहचान करने के प्रयास में जुटी है. शाहकुंड में बाइक से पैसा गायब होने की घटना निरंतर होती है. उचक्के बैंक के आसपास ही मंडराते रहते हैं. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ग्रामीणों के विरोध से वापस लौटी
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के भुड़िया गांव में वर्षो से बिहार सरकार की जमीन पर सड़क किनारे रहे अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. ग्रामीणों व अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया. गांव से काफी ग्रामीण पहुंच विरोध करने लगे. स्थिति तनावपूर्ण देख सीओ और पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा. भुड़िया मौजा खाता संख्या 299 खेसरा संख्या 22 की भूमि बिहार सरकार की वर्षो से अतिक्रमित थी. अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिन पहले ही अंचल से तीन बार नोटिस जारी की जा चुकी था. प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करने की बात कह रहा है. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. कहा हमलोग न्यायालय जायेंगे.इशीपुर में दो वारंटी गिरफ्तार
पीरपैंती इशीपुर बाराहाट थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मंटू तांती और सुनील तांती को गिरफ्तार करने का न्यायालय का आदेश जारी था. दोनों को पकड़ का जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है