भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड को रोशन करने की दिशा में नगर पंचायत ने बड़ा कदम उठाया है. लगभग एक करोड़ 37 लाख 97 हजार 105 रुपये की लागत से वार्ड संख्या 1 से 11 तक नयी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.
इसी दिन तकनीकी बिड खोली जायेगी, जिसके बाद वित्तीय बिड के जरिये एजेंसी का चयन होगा. चयनित एजेंसी को दो माह के अंदर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा करना होगा. परियोजना पूरी होने पर पीरपैंती की गलियां और सड़कें पहले से अधिक सुरक्षित और जगमग होगी, जिससे यातायात और रात की गतिविधियों में भी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

