सतीश कुमार पांडेय, नरकटियागंज
सोमवार की सुबह पौ फटने के साथ ही लोग घरों से निकल टहलने निकले थे. नगर का गोपाला ब्रह्मा स्थान जहां प्रति दिन टहलने वाले नगर के सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. टहलने वालों में गौनाहा थाना क्षेत्र के बैरिया डीह टिकुल टोला गांव के रहने वाले और वर्तमान में नगर के वार्ड संख्या 1 निवासी संजीव कुमार वर्णवाल और उनकी पत्नी निशा वर्णवाल भी थे. दोनों को नही पता था कि आगे क्या होने वाला है. दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश आये और संजीव पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया. पहले चाकू से वार और फिर गोलियों की बौछार के बाद पहली बार पत्नी के सामने एक पति की हत्या के बाद शहर दहल उठा. पति की जान की भीख मांगती रही निशा और हमलावर तब तक हमला करते रहे, जब तक की संजीव बेजान नहीं हो गए.
पत्नी ने लगाया भूमि विवाद में हत्या का आरोप
अंकल जी मेरे पापा को मार डाला…
संजीव कुमार की मौत के साथ ही एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. पैरालाइसिस की शिकार मां विद्यावती देवी जहां जवान बेटे की मौत से सिसक रही है तो वहीं पिता छोटेलाल प्रसाद सदमे में है. पत्नी की दहाड़ से वार्ड संख्या एक में कोहराम मचा हुआ है. वही संजीव के बेटे सचिन को रोता देख और चिल्लाता हुआ देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. संजीव को दो संतान हैं. बड़ा बेटा सचिन और छोटी बेटी मिल्की अभी 10 और 8 वर्ष के हैं. घर के पास रोते बिलखते सचिन हर किसी को देख कर चिल्ला रहा है कि अंकल मेरे पापा को मार डालाकार्यपालक सहायक पर एक वर्ष पूर्व चली थी गोली
—- संचालक के पास था डेढ़ लाख रुपए, लूटने के प्रयास में थे बदमाश
नरकटियागंज. विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल पर बीते वर्ष पांच जनवरी को भी हमला हुआ था. संजीव स्पाईस मनी डिस्टीब्यूट ऑफिस नाम के सीएसपी का भी संचालन कर रहे थे. उनसे डेढ़ लाख रुपये लूटने का प्रयास हुआ था. हालांकि उस समय गोली किच कर गयी थी. बता दें कि उस समय स्पाईस मनी डिस्टीब्यूट आफिस के संचालक संजीव कुमार वर्णवाल पुरानी बाजार मेन रोड स्थित अपने कार्यालय को बंद कर कलेक्शन का करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच टीपी वर्मा कॉलेज रोड में डॉ बीके चौहान के क्लीनिक के समीप एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक कर उनके पास डेढ़ लाख रुपए लूटने का प्रयास करने लगे. इस दौरान उन पर कट्टा तान दिया. जब वह रुपए देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है