बगहा. पुलिस जिला के रामनगर में एक मार्च को ट्रैक्टर के धक्के से मिक्सर मशीन पर बैठे दो युवकों के गिरकर जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान एक युवक 45 वर्षीय पोखरिया मलदहिया निवासी अर्जुन बैठा की मौत हो गई है. वहीं दूसरे का अभी इलाज जारी है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम बगहा कमल नाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल में करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. छत की ढलाई करने गया था अर्जन परिजनों ने बताया कि एक मार्च को अर्जुन और उसका एक साथी घर ढलाई के लिए मिक्सर मशीन लेकर जा रहे थे. दोनों उसी मशीन पर बैठे थे. तभी एक ट्रैक्टर द्वारा मिक्सर मशीन में टक्कर मार दी गई. दोनों जमीन पर गिरकर जख्मी हो गए.अर्जुन का सिर फट गया और गम्भीर चोट आई. तथा दूसरे का हाथ टूट गया. दोनों को पीएचसी रामनगर लाया गया. जहां से इलाज के बाद दोनों को बेतिया रेफर कर दिया गया. परन्तु बेतिया से भी अर्जुन को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.जहां बीती रात इलाज के क्रम में अर्जुन की मौत हो गई. घर का बुझ गया चिराग अर्जुन अपने पिता का इकलौता संतान था तथा अर्जुन को चार बेटियां ही हैं. वहीं परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. जो परिवार का सहारा था. इस प्रकार इस परिवार का चिराग बुझ गया. गांव के लोगों का कहना है कि इस परिवार का खर्च अब कैसे चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है