बेतिया. गौनाहा व गोपालपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो किशोरियों का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौनाहा के एक गांव से 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण करने के मामले में गौनाहा के जडिया गांव निवासी मेल्हु पटेल समेत तीन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नामजद की गयी एक बच्ची की उम्र 12 वर्ष है. लड़के के पिता ने प्राथमिकी में बताया है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 19 फरवरी को घर में थी. रात्रि 9.30 बजे उनके बगल की रहने वाली एक महिला तथा उनकी बेटी घर में आयी. उनकी बेटी को बुलाकर अपने घर ले गयी. एक घंटे तक बेटी वापस नहीं आयी तो महिला के घर जाकर उसने पूछताछ की. उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. बाद में मालूम चला कि महिला के घर में आने वाले मेल्हु पटेल ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया हैं. वहीं दूसरी ओर गोपालपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से 24 फरवरी की रात 11 बजे एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है. इस मामले में लड़की के पिता ने कुमारबाग थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी मीनहाज अंसारी उर्फ शाहिल अंसारी व उसके परिजनों को नामजद किया है. एफआईआर में बताया है कि मीनहाज की फुआ का घर इनके गांव में है. उसने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी तो उनलोगों ने लड़की लौटाने का वादा किया, परंतु ऐसा नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है