रामनगर.हरिनगर शुगर मिल के पेराई सत्र की शुरुआत होते ही रामनगर की मुख्य सड़कों पर लगने वाला भारी जाम फिर उभरने लगा था.लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन व नगर परिषद द्वारा पहल शुरू कर दी गई है.इसी क्रम में बगहा एसपी निर्मला कुमारी ने नगर के भगत सिंह चौक और रामरेखा नदी किनारे लगाए गए सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.रामरेखा पुल के पास भी सब्जी ठेला लगाने वालों की मनमानी से आवागमन प्रभावित होता है.बीती शाम एक वाहन चालक और सब्जी ठेला विक्रेता के बीच गाली-गलौज और हल्की झड़प की घटना ने माहौल बिगाड़ दिया था.इसी स्थिति को देखते हुए एसपी निर्मला कुमारी ने मौके पर पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं से संवाद किया.उन्होंने महिला पुरुष सबसे हाथ उठाकर नदी के किनारे ही सब्जी लगाने के लिए प्रेरित किए. इस दौरान एसडीपीओ रागिनी कुमारी, इंस्पेक्टर अभय कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सदाकांत शुक्ला, औबेदुरहमान, बुलबुल सिंह, सुरेंद्र यादव, इंटु कुमार, तबरेज आलम, एसआई बीरेन्द्र साह, उपेंद्र कुमार यादव समेत कई स्थानीय अधिकारी व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

