17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को आकर्षित कर रहा मंजर की खुशबू, आम में मंजर देख अच्छी उपज की उम्मीद

बसंती बयार में डूबे लोगों को अब आम के पेड़ पर लगे मंजर की खुशबू भी आकर्षित करने लगे है.

हरनाटांड़. बसंती बयार में डूबे लोगों को अब आम के पेड़ पर लगे मंजर की खुशबू भी आकर्षित करने लगे है. मौसम भी साथ दे रहा है और आम के पेड़ों पर अब मंजर भी लग चुके तथा लगना शुरू हो गये हैं. मौसम अनुकूल होने और मंजर से ढंकी पत्तियों को देखकर इस बार आम की व्यापक पैमाने पर उपज होने की उम्मीद भी दिखने लगी है. लेकिन पेड़ों पर लगे मंजर गिरने से बच सके इसकी तरफ अभी से ध्यान देना होगा. कृषि विज्ञान के वरीय वैज्ञानिक सह प्रबंधक नरकटियागंज के डॉ. आरपी सिंह बताते है कि आम के फूल और फल कई अवस्थाओं में गिरते रहते हैं. जिससे पेड़ों पर मंजरों की तुलना में फल बहुत कम मात्रा में लगते हैं. अधिकांश फूल खिलते ही गिर जाते हैं और फल नहीं बन पाते. उन्होंने बताया कि बहुत से फूल परागण से वंचित रह जाते हैं और वे झड़ जाते हैं. परागण के बाद जो फल बनते हैं उनमें से भी बहुत से फल गिर जाते हैं. लेकिन किसान मंजर लगने के साथ ही इस पर ध्यान दें तो फूल और फलों का गिरना काफी हद तक रोककर वे आम की अच्छी उपज कर सकते है.

तीन अवस्था में गिरते हैं फल

प्रखंड बगहा बगहा दो के कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आम के फलों के गिरने की मुख्यत: तीन अवस्थाएं होती हैं. पहला फलों का बहुत छोटी अवस्था में गिरना, दूसरा पूर्ण फल बनने के बाद गिरना और तीसरी अवस्था होती है अप्रैल व मई माह में फलों का गिरना. फलों के गिरने के कई कारण हैं.

फलों के गिरने से बचाव के उपाय

अगर किसान समय रहते ध्यान दें तो फलों के गिरने को काफी हद तक रोक सकते है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फल बनने के बाद बगीचे की सिंचाई कर देनी के चाहिए. इससे काफी हद तक छोटे फलों का गिरना रुक जाता है. इसके साथ ही फलों के गिरने से रोकने के लिए 20 पीपीएम नेफ्थलीन एसिटिक एसिड या 1 मिली प्लेनोफिक्स एक गैलन में घोल कर आम के मटर के दाने की अवस्था में होने पर छिड़काव करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसमें टीपाल स्टीकर मिलाना लाभप्रद होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel