चनपटिया . थाना क्षेत्र के बरवाचाप गांव में मुकेश चौबे के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने गृहस्वामी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि गुरुवार की दोपहर वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए एम्स पटना चला गया था. शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता घर के तरफ गए तो देखा कि ताला खुला हुआ है. उन्होंने घर के अंदर घुसकर तलाशी ली तो पेटी-बक्सा खुला मिला और उसमें रखा दो लाख पचास हजार रुपये नकदी समेत सोना-चांदी का जेवरात गायब मिले. गृहस्वामी ने लाखों रुपये मूल्य के हार, नथिया, झुमका, टीका, कंगन सहित कई कीमती जेवरात चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाया है. गृहस्वामी के पिता पीताम्बर चौबे ने शुक्रवार को चोरी की घटना की सूचना पुलिस को और उन्हें दी थी. इधर, घटना के मामले में तकनीकी टीम टावर डंप कर जांच में जुटी हुई है. इस सम्बन्ध में अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय है. जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

