मधुबनी . बगहा पुलिस जिला में आतंक मचाने वाला पूर्व के दस्यु सरगना व कुख्यात अपराधी चुम्मन यादव को गिरफ्तार का बगहा जेल भेज दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार धनहा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व के दस्यु सरगना व कुख्यात अपराधी चुम्मन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगहवा गांव निवासी चुम्मन यादव के विरुद्ध बगहा न्यायालय से इश्तिहार वारंट जारी था.वह लंबे समय से विभिन्न कांडों में फरार चल रहा था.थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पूर्व अपराधी चुम्मन यादव बगहवा गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और बगहवा गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार चुम्मन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में दास्यु गतिविधियों सहित कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है.उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.पुलिस आगे की कार्रवाई में उसके आपराधिक नेटवर्क और लंबित मामलों की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

