-बगहा के कपड़ा व्यवसायी से फर्जी कंपनी बनाकर की गई है ठगी
-पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
-गिरफ्तार आरोपियों में एक पटना व दूसरा गाजियाबाद का है निवासी
प्रभारी एसपी निर्मला ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी मनोज ड्रोलिया ने 21 नवंबर को साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर साइबर फ्रॉड की एफआइआर दर्ज की गयी. बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना के वसीम अकरम को तीन दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अनुसंधान के दौरान दूसरे आरोपी यूपी के गाजियाबाद के न्यू गंगा बिहार, सेक्टर-05 िनवासी पन्नालाल के पुत्र शिवम चौहान को आठ दिसंबर को गिरफ्तार किया गया.आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बगहा लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पीड़ित मनोज ड्रोलिया ने बताया कि पटना के खाजेकला थाने के नवाब बहादुर रोड के सईद समरू के पुत्र वसीम अकरम ने एक फर्जी कंपनी बना शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया. आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से उनसे आठ करोड़ रुपये का निवेश करवा लिया. व्यवसायी ने जब निवेश की गई राशि को निकालने की बात कही, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी. संदेह होने पर साइबर थाने शिकायत दर्ज करायी.
——पुलिस अन्य खाताधारकों, हैंडलिंग और पूरे साइबर नेटवर्क की पहचान में जुटी हुई है. साइबर थाने की टीम बैंकिंग लेनदेन, डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी डेटा की गहन जांच कर रही है. आम लोगों से अपील की है कि शेयर बाजार या किसी भी प्रकार के निवेश से पहले कंपनी की वैधता की जांच अवश्य करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने को दें.
निर्मला, प्रभारी एसपी बगहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

