तेज पछुआ हवाओं के कारण लगी आग में दस लाख नकद समेत करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बगहा एक प्रखंड के खोड़ा परसा गांव में बीती रात अचानक लगी आग में कई लोग झुलसे बगहा. खोड़ा परसा गांव में आग लगने से भारी क्षति हुई है. तेज पछुआ हवाओं से आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं. एक गाय सहित छह बकरियां जलकर राख हो गयी है. रविवार रात आयी तेज आंधी और पछुआ हवाओं से दालान में जलाये गये अलाव से आग लग गयी. हवा की वजह से तेजी से फैली आग से कई घर जलकर राख हो गए. आग से दो घरों समेत दालान और गैरेज में रखे गए कपड़े, जेवर, जनरेटर, रथ समेत करीब 10 लाख नकद जलकर राख में तब्दील हो गया है. घरों में रखा सारा सामान जल गये. कई बेजुबान जलकर बेमौत मर गए. नुकसान से अग्नि पीड़ितों में गम का माहौल है. सूचना पर पहुंचे बीजेपी सदर विधायक राम सिंह ने विधायक निधि से तत्काल आर्थिक मदद कर कंबल, पन्नी और खाद्य सामग्री का वितरण कर सरकारी स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया है. इस दौरान बगहा एक अंचल प्रशासन को विधायक ने जमकर फटकार भी लगाई. सीओ या हल्का कर्मचारी क्षति पूर्ति का रिपोर्ट दर्ज कर राहत पहुंचाने में देरी कर रहे थे. नंदू राम ने बचाई महिला व पूरे परिवार की जान : आग के दौरान गांव के एक युवक नंदू राम ने अपनी जान पर खेलकर खिड़की चौखट तोड़कर एक महिला की जान बचाई. इस दौरान युवक बुरी तरह झुलस गया है. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से टेंट संचालक को लाखों का नुकसान पहुंचा है, कैसे होगी बेटी की शादी : स्थानीय सगे भाई रामायण शर्मा और प्रकाश शर्मा का टेंट पंडाल और रथ के सामान सहित करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. इसमें 10 लाख नकद भी शामिल है. जून माह में बेटी रानी कुमारी की शादी है. रामायण शर्मा ने बताया कि नौ जनरेटर, 16 डीजे साउंड, छह बकरी, एक गाय की जलकर मौत हुई है. अग्निकांड में एक ट्रैक्टर, रथ, 10 साउंड मशीन, तीन मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि समेत टेंट का पूरा सामान जल गया है. आग से जलकर हुए जख्मी : आग से दो बच्चे जख्मी हो गए है. इसमें अनुराग कुमार (13 वर्ष) व विकास कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं. धुआं व आग से सलोनी रानी, श्रीमती देवी, सरिता देवी को आग से बचाव करने गए नथुनी राम का पुत्र नंदु कुमार झुलस कर जख्मी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है