बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार की रात्री में बगहा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.इसके अलावा थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया.एसपी ने कंट्रोल रूम से ही एनएच 727 समेत चौक -चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिसिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 112 पुलिस व पुलिस कर्मियों का भी मॉनिटरिंग किया.एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की एवं कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया.साथ ही साथ थानाध्यक्ष को संचिकाओं के संधारण व थाना परिसर की साफ सफाई को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ कुमार देवेंद्र , इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है