नरकटियागंज. नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित सत्यम चाईल्ड केयर अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य महकमे की ओर से छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ सह अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. मणिकांत अस्पताल प्रबंधक बिपिन राज शामिल रहे. छापेमारी करने पहुंची टीम ने अस्पताल के रूम से भारी मात्रा में दवाएं बच्चों को लगाये जाने वाले इंजेक्शन और डा. एस कुमार बीएमएस पीएचसी नरकटियागंज लिखा सत्यम चाईल्ड केयर और सत्यम जांच घर इसीजी लिखा विजिटिंग कार्ड जब्त किया है. अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि 16 मार्च की रात में उक्त अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गयी थी. मामले में सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अस्पताल के कर्मी और संचालक फरार हो गए. सत्यम चाईल्ड केयर लिखा बोर्ड भी हटा दिया गया था. एक रूम में भारी मात्रा में दवाएं इंजेक्शन और सत्यम चाईल्ड केयर और सत्यम इसीजी जांच लिखा विजिटिंग कार्ड जब्त किया गया है. जिस मकान के भवन में अस्पताल संचालित हो रहा था उसे सील कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल के संचालन करने वालों के विरूद्ध रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है. नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार की रात एक नवजात की मौत हो गयी. नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. बता दें कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया गांव निवासी सतन पटेल की पत्नी रूबी देवी का प्रसव नगर के ही एक अवैध क्लीनिक में 16 मार्च हुआ. प्रसव के बाद चिकित्सक ने नवजात को जांच के लिए सत्यम चाईल्ड केयर में रेफर कर दिया. यहां नवजात की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने देर रात हंगामा किया और बाद में घर चले गए. विभाग की ओर से दो दिनों बाद छापेमारी कर अस्पताल को सील किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है