नरकटियागंज. गोरखपुर नरकटियागंज 55047 संवारी गाड़ी में सोमवार को एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने बेहोशी की हालत में मिले यात्री को रेल पुलिस के पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 55 वर्ष के आस पास की बतायी जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सागर कुमार ने बताया कि रेल पुलिस एक व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन वो पहले ही दम तोड़ चुका था. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृत यात्री की पहचान नही हो सकी है. उसके पास से काई कागज भी नही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है