– कलेक्ट्रेट पहुचें नवागत जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण – निवर्तमान डीएम ने सौंपा कार्यभार, मौजूद रहे जिलास्तरीय पदाधिकारी बेतिया. जिले के नवागत डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पश्चिम चंपारण के 34वें जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्री कुमार को पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद नये डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली. कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. डीएम धर्मेद्र कुमार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. ताकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा जो भी विकास के कार्य किये गये है उनको तीव्र गति से लक्ष्य तक पहुंचाया जायेगा. पदभार सौंपने के उपरांत निवर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि ऐतिहासिक पश्चिम चम्पारण की धरती को वें कभी भी नहीं भूलेंगे. जिले के लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा साथ रहेगा. पश्चिम चम्पारण से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. यहां के अधिकारियों कर्मियों एवं लोगों का अच्छा सहयोग मिला है. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को विकास के पथ पर तेजी के साथ बढ़ाने में जिस तरह से आपने सहयोग किया है, उसी प्रकार नये जिलाधिकारी को भी सहयोग प्रदान करेंगे ताकि इस जिले का समग्र विकास हो सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. ————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है