बेतिया/योगापट्टी. योगापट्टी थाना क्षेत्र के लाला टोला विशुनपुरा गांव में गुरुवार की देर शाम एक नव विवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान लाल टोला बिशनपुरवा गांव निवासी संतोष साह की 23 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है. ससुराल पक्ष का कहना है कि इलाज के लिए बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताते हुए मृतका की मां सिरिसिया लौरिया थाना क्षेत्र के बिजबनिया गांव निवासी सेठ शाह की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुनैना की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार एक वर्ष पूर्व संतोष से की थी. रीता देवी ने बताया कि बेटी को ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते थे. संतोष ने झूठ बोलकर सुनैना से दूसरी शादी की थी. उसकी पहले से भी शादी हुई थी. उसके ससुराल के लोग शराब के कारोबार से जुड़े हैं. इसे भी उसमें शामिल करना चाहते थे. जबकि सुनैना उन कार्यों से दूर हटती थी. जिस कारण से उसे बार-बार मारा जाता था. वहीं मृतका के ससुर प्रमोद साह व सास मुन्नी देवी ने बताया कि सुनैना पहले से ही बीमार चल रही थी. उसे हार्ट व टीबी की बीमारी थी. उनके मुताबिक बहू की तबियत गुरुवार की शाम अचानक खराब ज्यादा खराब हो गई, उसे इलाज के लिए बेतिया लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मौत हो गई. इधर योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मृत महिला के मायके वालों द्वारा मारपीट कर हत्या करने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया. मृतका के परिजनों द्वारा खबर लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की पक्ष की तरफ से आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-जीएमसीएच में भिड़े दोनों पक्ष, हुई हाथापाई
जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे दोनों पक्षों में उस वक्त विवाद हो गया. जब मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. इतना सुनते ही ससुराल वाले भड़क उठे, और दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच हाथापाई होने लगी. अस्पताल के निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग अलग किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

