साठी . थाना क्षेत्र में एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपित पीड़िता का पड़ोसी बताया जा रहा है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता घर पर अकेली थी एवं उसकी मां और बहन खेत में काम करने गए थे. इसी समय गांव का ही मंजूर का बेटा एनूल हक लड़की को पकड़ लिया एवं जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान पीड़िता की बड़ी बहन खेत से घर लौट रही थी तो वह आरोपी को घर से निकलकर भागते देखी. घर में पहुंची तो उसकी छोटी बहन दर्द से तड़प रही थी और रो रही थी. उससे पूछने पर उसने सारी बात बताई. मामले में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

