20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में मैट्रिक परीक्षा शुरू, एसडीएम ने केंद्रों का लिया जायजा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से शुरू हुई.

बगहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से शुरू हुई. परीक्षा के आयोजन को लेकर नगर में कुल 12 केंद्र बनाए गए है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी के निगरानी में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जा रहा है. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की तैनाती भी हुई है. भ्रमणशील दंडाधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा ले रहे है. प्रशासनिक स्तर पर आदर्श परीक्षा केंद्र पर पहले दिन की परीक्षा दो पाली में हिंदी, उर्दू व बंगला की शुरुआत हुई. इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में पहुंचे एसडीएम गौरव कुमार व कुमार देवेंद्र ने फीता काटकर आदर्श केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटखौली में पहुंच कर एसडीएम व एसडीपीओ ने केंद्र का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह को परीक्षा से संबंधित मुख्य बातें बताई. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि 9 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाए और नकल में पकड़े जाने वाले छात्रों पर सख्ती दिखाई जाए. वही सोमवार को परीक्षा केंद्र से सौ मीटर की परिधि में चलने वाले फोटो कॉपी की दुकानें बंद रही. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सहकारी प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय पटखौली में प्रथम पाली हिंदी में 565 में 10 तथा उर्दू में 192 में 2 छात्र अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी 693 में 7 अनुपस्थित व उर्दू में 42 में 3 छात्र अनुपस्थित रहे. पं. उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय बनकटवा में प्रथम पाली हिंदी में 373 में 10 तथा उर्दू में 114 में 1 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 320 में 7 तथा उर्दू में 196 में 6 छात्र अनुपस्थित रहे. एनबीएस हाई स्कूल नरईपुर में प्रथम पाली हिंदी में 573 में 6 तथा उर्दू में 172 में 2 अनुपस्थित रहे. बंगला में 1 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 791 में 7 तथा उर्दू में 5 में सभी उपस्थित रहे. प्रो. बालिका माध्यमिक विद्यालय बगहा एक में प्रथम पाली हिंदी में 706 में 7 तथा उर्दू में 52 में 1 अनुपस्थित रहे. वही बंगला में 1 उपस्थित द्वितीय पाली हिंदी 647 में 13 अनुपस्थित रहे. उर्दू में 118 में 5 अनुपस्थित रहे. आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में प्रथम पाली हिंदी में 383 में 5 तथा उर्दू में 35 में सभी उपस्थित व बंगला 4 में सभी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 353 में 4 तथा उर्दू में 14 में सभी उपस्थित रहे. सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल औसनी बगहा दो प्रथम पाली हिंदी में 445 में 5 तथा उर्दू में 12 में सभी उपस्थित व बंगला 5 में सभी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 71 में 5 तथा उर्दू में 104 में 3 अनुपस्थित रहे. बीबीएन कॉलेज औसानी बगहा दो प्रथम पाली हिंदी में 233 में 4 तथा उर्दू में 39 में 1 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 287 में 9 अनुपस्थित रहे. मौन फोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनकटवा बगहा एक प्रथम पाली हिंदी में 508 में 10 तथा उर्दू में 48 में 1 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 496 में 9 तथा उर्दू में 60 में 2 अनुपस्थित रहे. डीएम एकेडमी बगहा एक में प्रथम पाली हिंदी 709 में 4 तथा उर्दू में 145 में 2 अनुपस्थित व बंगला 11 में सभी उपस्थित मिले. द्वितीय पाली हिंदी में 746 में 13 तथा उर्दू 61 में 2 व बंगला में 1 में 1 उपस्थित रहे. रा. म. वि. नरईपुर बगहा दो प्रथम पाली हिंदी में 159 में 3 तथा उर्दू में 65 में सभी उपस्थित मिले. द्वितीय पाली हिंदी में 176 में 1 तथा उर्दू 56 में 2 अनुपस्थित रहे. सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल बड़गांव बगहा एक प्रथम पाली हिंदी में 359 में 4 तथा उर्दू में 42 में सभी उपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 680 में 10 तथा व उर्दू 84 में 1 अनुपस्थित रहे. संत टेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल चखनी प्रथम पाली हिंदी में 475 में 7 तथा उर्दू 30 में 1 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली हिंदी में 474 में 7 तथा उर्दू 16 में 1 अनुपस्थित रहे. इस प्रकार मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली 6370 छात्र उपस्थित व 86 छात्र अनुपस्थित एवं द्वितीय में 6380 उपस्थित व 117 छात्र अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें