बेतिया . समाहरणालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर एक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रंप-मोदी का पुतला दहन कर अमेरिकी साम्राज्यवाद और भारतीय सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया गया. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि साम्राज्यवादी मुल्कों से मुक्त व्यापार समझौता करना तुरंत बंद किया जाए. मौके पर विनोद यादव, संजय यादव, सुरेन्द्र चौधरी, अरूण तिवारी, विनोद कुशवाहा, रामचन्द्र यादव, ठाकुर पटेल, प्रकाश मांझी, जितेंद्र राम, फरहान राजा, सुरेश दुबे, केदार राम, वीरेंद्र पासवान, भरत शर्मा, सोने लाल पासवान, मंगल चौधरी, जंगाली माझी, हाकिम अंसारी, नन्दकिशोर शर्मा अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

