नौतन. प्रखंड के खड्डा खेल स्टेडियम में मंगलवार को नवलपुर व खड्डा के बीच दूसरा सेमीफाइनल क्रिकेट खेला गया. खेल से पहले मुख्य अतिथि सह पूर्व जिला पार्षद सदस्य बंधू दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से आपसी भाईचारा बनाकर खेलने की नसीहत दी. कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है. खेल में खड्डा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 181 रन बनाई जबावी खेल में नवलपुर की टीम ने 12.5 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं खड़ा के टीम में 56 रन से मैच जीत गए खड्डा के खिलाड़ी विक्की ने 62 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने. खेल को सफल बनाने में समाजसेवी अनिल प्रसाद, अशर्फी प्रसाद आकास कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा. खेल में एम्पायर की भूमिका राहुल कुमार व नीरज मास्टर ने निभाया. इस बीच सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है