रामनगर/चौतरवा. रामनगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस और राजस्व अधिकारी कुंदन कुमार ने भूमि विवाद का निपटारा किया. स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष ललन कुमार के साथ भूमि विवाद की फरियाद सुनी गयी. इस दौरान तीन पुराने भूमि विवादों की सुनवाई की गयी. जिसमें सभी मामले को निष्पादित कर दिया गया. इस बाबत राजस्व अधिकारी ने बताया कि रामनगर थाना में तीन पुराने भूमि विवादों का निपटारा किया गया. बीते सुनवाई में इनके विपक्षियों को नोटिस जारी हुई थी. उनके आने के साथ ही सही भू धारक के पक्ष में फैसला सुनाया गया.
चौतरवा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ बगहा एक एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार की अध्यक्षता भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया. सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि जनता दरबार में सात मामले आए. जिसमें चार मामले का निपटारा कर दिया गया. जबकि तीन मामले की सुनवाई अगले शनिवार को होगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी मो. फिरोज अंसारी, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है