36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घघवा पुल के नीचे मिला अज्ञात लड़की का शव

बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के बांसी नदी पर बने घघवा पुल के नीचे गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोग जब शौच करने गए तो देखे कि कंबल में लपेट कर एक लड़की का शव पुल के नीचे झाड़ी में फेंका हुआ है.

भितहा. बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के बांसी नदी पर बने घघवा पुल के नीचे गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोग जब शौच करने गए तो देखे कि कंबल में लपेट कर एक लड़की का शव पुल के नीचे झाड़ी में फेंका हुआ है. जिसकी सूचना आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी और शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं लोगों की सूचना पर भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती पुलिस बल के साथ पहुंचे. वही उत्तर प्रदेश के विशुनपुरा थानाध्यक्ष राजू सिंह भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों तरफ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से घटनास्थल का जायजा लिया गया. जिसमें घटना स्थल को लेकर एवं यूपी-बिहार सीमा को लेकर यूपी-बिहार की पुलिस में घंटों तक चर्चा होती रही. अंतत: विशुनपुरा थाने की पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर भेज दिया गया. इस संबंध में विशुनपुरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि सीमा विवाद कोई मायने नहीं रखता है. इस लड़की के साथ न्याय होना चाहिए. इस परिस्थिति में समय रहते शव का पोस्टमार्टम आवश्यक है. जीरो कांड दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त घटना का खुलासा किया जा सकता है. वही ग्रामीणों की मानें तो उक्त लड़की की उम्र करीब 14-15 वर्ष है और प्रथम दृष्टया उसकी मौत गला घोंटने से हुई है. क्योंकि उसकी गले पर निशान देखा गया है. वहीं शव से करीब आठ-दस मीटर की दूरी पर यूपी निर्मित बंटी-बबली देसी शराब की ताजा खाली रैपर देखकर लोगों द्वारा तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जाती रही. घटना के बाद से आस पास के गांवों में चर्चा का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें