बेतिया . समूह की महिलाओं से राशि वसूल कर शाखा प्रबंधक फरार हो गया. मामले में संबंधित वित्तीय संस्थान के शाखा प्रबंधक ने मैनाटांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आंरभ कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मैनाटांड़ में संचालित एनओसीपीएल के ब्रांच मैनेजर अरविंद प्रसाद ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया है कि कंपनी की इसी शाखा में सीतामढ़ी के नानपुर थाना के कोईली निवासी मनोज रंजन कुमार झा भी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. इन्होंने कंपनी द्वारा मार्च 2024 से अगस्त 2024 तक महिलाओं को जो लोन वितरण किया गया, उसमें कुल 38 महिला से उन्होंने लोन समाप्त करने के नाम पर लाखों रुपया की वसूली कर गबन कर लिया है. अबतक के जांच में 3 लाख 26 हजार 900 रुपये ज्ञात हुआ है. कंपनी के दबाब देने पर इनके द्वारा उक्त राशि में एक लाख बारह हजार आठ सौ एकहतर रुपये जमा करा दिया गया है. जबकि दो लाख चौदह हजार उनतीस रुपये देने से मना कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आंरभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है