योगापट्टी. प्रखंड के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव में अचानक आग लगने से 8 घर जल कर राख हो गये. घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है. इस दौरान लाखों की क्षति का अनुमान है. ओझवलिया गांव निवासी सुरेश प्रसाद के घर में अचानक आग लग गयी. यहां से धीरे धीरे आग की लपटें विकराल रूप धारण कर 8 घरों जलाकर राख कर दिया. घर में रखें सभी गृहोपयोगी समान जल कर राख हो गये हैं. इस हादसे में गांव के ही जन्त्री साह, मंत्री साह, राजेश्वर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, भीमल महतो, शिव कुमार, महेश महतो, जितेंद्र प्रसाद के घर जलकर राख हो गये. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय ग्रामीणों के घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर अगलगी की घटना की जानकारी होने की बात योगापट्टी अंचलाधिकारी प्रज्ञा नयनम ने स्वीकार की. बताया कि अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारियों को अग्नि पीड़ित परिवारों की सूची तैयार करने के लिए भेजा गया है. जल्द ही अग्नि पीड़ितों को सहायता दी जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है