बेतिया. चंपारण रेंज के डीआइजी हर किशोर राय ने रेंज के बेतिया बगहा मोतिहारी समेत 48 पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया है. पुलिस केंद्र में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान इन पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के साथ हीं साथ डीआइजी ने इन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. इसमें बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ हीं साथ पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी सदर के एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक व रामनगर की एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक शामिल है.
वहीं बेतिया सदर वन के एसडीपीओ, सदर 2 के एसडीपीओ, बेतिया के ट्राफिक डीएसपी, नरकटियागंज एसडीपीओ, बगहा के एसडीपीओ, मोतिहारी सदर टू , अरेराज एवं सिकरहना के एसडीपीओ को भी पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे रेंज के दस पुलिस निरीक्षकों केसरिया, छौड़ादानों, अरेराज, धनहा, बेतिया सदर, के साथ हीं तकनीकी शाखा बेतिया के ज्वाला कुमार सिंह, शिकारपुर के अवनिश कुमार, चनपटिया के सम्राट सिंह, साठी के धीरज कुमार को पुरस्कृत किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ हीं साथ मोतिहारी नगर, राजेपुर, चिरैया, पिपरा, पीपराकोठी, नौरंगिया, बगहा, बेतिया नगर, योगापट्टी एवं मझौलिया के थानाध्यक्ष को भी पुरस्कृत किया गया. जबकि अनुसंधानकर्ता के रुप में मामलो के निष्पादन में अव्वल आनेवाले मझौलिया के पुलिस निरीक्षक मनिन्द्र कुमार, मझौलिया के हीं पुअनि बिहारी प्रसाद निराला, मझौलिया के हीं पुअनि भुपेश कुमार, योगापट्टी के पुअनि भूपेश कुमार, छतौनी के सअनि संतोष कुमार सिंह, छतौनी की ही पुअनि उर्मिला राय, कोटवा के पुअनि हरेंद्र कुमार, रक्सौल के पुअनि पलटु पासवान, पताही के परि.पुअनि धनंजय कुमार, पहाड़पुर की पुअनि बबली कुमारी, पहाड़9पुर की पुअनि नीलम कुमारी, पताही के परिपुअनि सोनू कुमार, रामनगर के पुअनि संतोष कुमार, रामनगर के हीं पअनि राजन साह एवं चौतरवा थाना के पुअनि विनय कृष्णा के नाम शामिल है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि समीक्षा के दौरान अनुसंधान के 32 एजेडा, सीसीए, कांडो के निष्पादन लंबित कांडो तथा अपराधकर्मियों, शराब माफियाओं की गिरफ्तारी संबंधित समीक्षा में पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं अपने कर्तव्य के प्रति सर्तक रहने के कारण इन पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों से सात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, तीनों से तीन तीन पुलिस निरीक्षकों को दस दस हजार नगद राशि का पुरस्कार, तीनों जिलो के दो पुलिस निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र, चार अनुसंधानकर्ताओं को पांच पांच हजार रुपया पुरस्कार एवं तीनों जिलों के 12 थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र एवं 16 अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.साठी थानाध्यक्ष भी हुए सम्मानित
साठी. थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धीरज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय द्वारा शुक्रवार की शाम सम्मानित किया गया. यह प्रशस्ति सह सम्मान पत्र थानाध्यक्ष द्वारा एक वर्ष दो माह के अंदर बेहतर कार्य करने शराब के खिलाफ छापेमारी एवं अवैध शराब कारोबारी पर निकेल कसने तथा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को पुलिस पब्लिक सहयोग से निष्पादन करने पर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है