प्रभात खबर टोली, बेतिया. जिले के शहर से गांव तक पूरे उत्साह के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मुसलमान भाइयों का पवित्र त्योहार ईद का पर्व मनाया गया. कई जगहों पर मेले का नजारा रहा. जहां बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया और पूरे दिन ईद मिलन समारोह जारी रहा. लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देने और खाने खिलाने में जुटे रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार ईद प्रखंड में पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया गया विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गई नमाज के बाद सभी मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे के गले लगा कर मुबारकबाद दिया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर बच्चों के लिए मेला भी लगा. बच्चों ने मेला का भरपूर लुत्फ उठाया. वही प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इरशाद आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि यह पर्व अमन चैन और शांति का प्रतीक है हम लोगों के इस क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहते हैं. धर्म कोई भी हो आपसी भाईचारा सौहार्द और प्रेम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सीओ प्रिया आर्यानी बीडीओ अजीत कुमार रोशन, बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार, कंगली थाना के एसआई मिथिलेश कुमार सिकटा थानाध्यक्ष राज रोशन सदल बल सुरक्षा और शांति व्यवस्था में लगे रहे. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार सौहार्दपूर्ण माहौल में सोमवार की सुबह अंचल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज़ अदा की गई. इस दौरान समाज में अमन चैन और भाईचारे स्थापित करने के लिए दुआ की गई. नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. मुबारकबाद देने में बड़े बुजुर्ग के साथ छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे. अंचल क्षेत्र के खडडा बंगला टोला ईदगाह में रमजान की नमाज़ पढी गई. साथ ही पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन, मंगलपुर, जगदीशपुर, बैकुठवां, डबरिया, झखरा, वरदाहा आदि पंचायत के ईदगाहों में ईद का नमाज़ निष्ठा के साथ पढ़े गये. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती कर शांति व्यवस्था कायम रखा गया. ईद सभी जगह शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. नमाज़ के बाद घर घर जाकर सेवई खाकर ईद की शुभकामनाएं दी गई. सभी ने अमन चैन और शांति पूर्ण माहौल में ईद मनाने की अपील की. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय, इनरवा, सकरौल, बास्ठा, बसंतपुर, भेड़िहारी, भंगहा, पुरैनिया, सहनौला, रमपुरवा, मानपुर आदि गांवों में हर्षोउल्लास व धूमधाम से ईद उल फित्र का पर्व मनाया गया. इस मौके पर ईदगाहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. जहां पर अकीदत से ईद की नमाज अता की गयी. मौलाना अब्दुल्लाह ने अपने तकरीर में कहा कि ईद पर्व आपस में मिलजुल कर रहने की सीख देता है. सभी धर्मों से मिलजुल कर रहने का मतलब ही मुस्लिम धर्म हैं. अपने कमाई में से हमेशा गरीब दीन दुखियों की सेवा करते रहना चाहिए. वहीं ईद को लेकर खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. जगह जगह मेले का भी आयोजन किया गया. सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए मैनाटाड़ बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद, मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार,इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार,पुरूषोतमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सदलबल ईदगाहों के पास मौजूद रहे. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार इनरवा में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. दरअसल रविवार को चांद दिखने के बाद सोमवार को प्रखंड भर की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज का आयोजन किया गया था. बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार की नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए. इधर पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व भंगहा पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते नजर आये. मस्जिदों में नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिये. पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को बड़े हर्ष व धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में ईद का नमाज अदा किए गये. इस मौके पर सभी ईदगाहों और मस्जिदों में भारी संख्या में भीड़ देखी गई. वही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जिम्मेवारी के साथ तैनात दिखी. रविवार को चांद दिखने के बाद पूरे एक माह रोजा रख रहे सभी मुस्लिम नौजवान बच्चे बूढ़े और महिलाओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सुबह होते ही बच्चे बूढ़े नौजवान बड़े उमंग के साथ नहा धोकर नए वस्त्र पहने आसपास के मस्जिद और ईदगाहों पहुंच कर नमाज अदा किए. नमाज के दौरान पूरे प्रखंड के ईदगाहो में बच्चों के लिए एक विशेष रूप से मेला का आयोजन भी देखने को मिला. रंग-बिरंगे कपड़ों में नन्हे मुन्ने बच्चे सर पर टोपी के साथ मेला में मिठाई और खिलौने खरिदते हुए खुशी जाहिर करते नजर आए. इस मौके पर बीडीओ शिव जन्म राम, सीओ विवेक कुमार सिंह, गोनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सहोदरा राजीव रंजन कुमार, मटियारिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था ।सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिए गए थे. इसी बीच मुस्लिम भाइयों ने नमाज के बाद एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद देते और एक दूसरे से गले मिलते नजर आए. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में सोमवार को सभी ईदगाह मे ईद उल फितर के दिन सुबह सात बजे रोजेदारों ने हर्षोल्लास के साथ नमाज अदा किये. जिसके लिए प्रशासन भी हर ईदगाह पर चाक-चौकसी दिखी. सभी रोजेदारों ने एक महीने रोजा करने के बाद रविवार के शाम दूज का चांद देखने के बाद सोमवार को नमाज अदा किए. नमाज पढ़ने के बाद भाई चारा का परिचय देते हुए एक दूसरे को गले मिले तथा मुबारक बाद भी दिए. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्रों में एकता प्रेम शांति सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम देने वाला ईद का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही ईदगाहों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ईदगाहों के आसपास नए-नए परिधानों से सुसज्जित बच्चे बूढ़े जवान वातावरण को प्रफुल्लित कर रहे थे. मझौलिया चौक समेत तीरवाह क्षेत्र स्थित ईदगाह में इमाम ने ईद की नमाज अदा कराई. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एसटी नबी, सदर मुमताज अहमद, सेक्रेटरी मुन्ना खान ने प्रखंड वासियों को ईद की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि ईद गंगा जमुना संस्कृति का प्रतीक है. ईद एकता भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द्ध प्रेम और शांति का पैगाम देता है. इमाम ने फरमाया कि ईद की नमाज के बाद देश की अखंडता और समृद्धि शांति भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द के लिए दुआ मांगी गई. रविवार को चांद देखने के बाद पूरे प्रखंड में धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया. प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया ईद पर्व योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में धूमधाम से ईद उल फितर का पर्व मनाया गया. ईद पर्व पर सोमवार की सुबह से हीं मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की अल विदा नमाज अदा की गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी. तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर देश की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी. प्रखंड के पिपरा नौरंगिया शनिचरी बहुअरवा मछरगावां नवलपुर सेमरी बलुआ पिपरपती ढ़ढ़वा वृति दोनवार डूमरी टकटकवा सहित आदि दर्जनों जगहों स्थान पर ईद की नमाज अदा की गई. जिसमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे और ईद की नमाज अदा कर देश की एकता अखंडता के साथ देश को सबल राष्ट्र बनने और विश्व गुरू भारत हो ऐसी दुआएं अल्लाह से मांगी. ईद की नमाज अदा के बाद रतन अंसारी, अफाल मियां, साफीर, अब्दुल करीम, शकील अहमद, रोजा मियां, सुल्तान मियां, सहित दर्जनों नमाजियों ने कहा कि हम लोग अपनी तरक्की से पहले कुरान सरीफ में बताएं गये बातों को लेकर पहले देश का उत्थान समाज का उत्थान उसके बाद हमारी उत्थान होने की दुआ रब से मांगें हैं और अल्लाह ताला ऐसे ही नमाजियों को वो सब कुछ देते है, जो अपने से पहले दूसरों के लिए कुछ चाहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है