13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उप निदेशक पौधा सरंक्षण ने किया कृषि कार्यालय का दौरा

कृषि विभाग के उप निदेशक पौधा संरक्षण मो इस्माइल शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय पहुंचे.

बेतिया. कृषि विभाग के उप निदेशक पौधा संरक्षण मो इस्माइल शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न संचिकाओं की जांच की. विशेष कर यूरिया के आवंटन और वितरण पर फोकस रहा. डिप्टी डायरेक्टर पौध संरक्षण मोहम्मद ईस्माइल के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम संयुक्त कृषि भवन पहुंची. टीम के सदस्यों ने पश्चिम चंपारण जिले में प्रखंडवार यूरिया की आवश्यकता, यूरिया का आवंटन, यूरिया के वितरण आदि कागजातों की कुंडली खंगाली और सारे रिपोर्ट को लेकर पटना के लिए निकल गई.

जांच टीम के पहुंचने से कृषि विभाग में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा. अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को एक-एक कागजात जुटाने में पसीने छूट रहे थे. हालांकि डिप्टी डायरेक्टर पौध संरक्षण मोहम्मद ईस्माइल ने यूरिया वितरण की गड़बड़ी में कुछ भी बताने से परहेज किया.उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जांच चल रही है. विभाग काफी गहनता से इसकी जांच करा रही है. सारे रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपे जाएंगे. इसमें जो भी दोषी होगा बक्सा नहीं जाएगा. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 22-23 में जिले को लगभग 91 हजार मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई थी. वित्तीय वर्ष 23-24 में 1.11 लाख मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन बिहार सरकार के द्वारा पश्चिमी चंपारण जिले को किया गया था. वहीं वित्तीय वर्ष 24 -25 में 98 हजार मेट्रिक टन( 20 लाख बोरी) यूरिया मिला है. जनवरी 2025 में जिले को यूरिया का आवंटन नहीं मिला था. आवश्यकता के अनुरूप डीएपी भी नहीं मिला था. जिसके कारण सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया की खपत बढी है. किसान बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि खरीफ सीजन में यूरिया की सबसे ज्यादा डिमांड जुलाई से लेकर सितंबर तक होती है. जबकि रबी सीजन में नवंबर से लेकर फरवरी माह तक रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel