चनपटिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने चनपटिया में सुपरफास्ट ट्रेन सप्त क्रांति एवं अवध एक्स्प्रेस के ठहराव की मांग की. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से भाजपा के एमपी 25 बर्षों से जीतते आ रहें हैं, लेकिन चनपटिया की जनता का ख्याल उन्हें नहीं है, जब जब चुनाव आता तो चनपटिया चीनी मिल एवं कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की याद आती. कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का उदघाटन कई बार हुआ, लेकिन आज तक नहीं चला. चनपटिया चीनी मिल की बात कई बार उठी, लेकिन आज तक नहीं चला. ऐ बातें जनता को गुमराह करने के लिए उठाई जाती और ललीपाप दिखाकर जनता को बेवकूफ बनाया जाता, चनपटिया की जनता को ट्रेन की सुविधा तक नहीं मिल पा रही है. सर्वदलीय आंदोलन से चनपटिया में सत्याग्रह, जननायक, मडुवाडीह और इंटरसिटी को चनपटिया में ठहराव मिला, लेकिन अभी तक यहां की जनता सुपरफास्ट ट्रेन पकडने के लिए बेतिया या नरकटियागंज जाने के लिए विवश हैं, एक तो कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया, जो कोरोना काल के पहले चलती थी, और सुपरफास्ट ट्रेन का चनपटिया में आज तक ठहराव नहीं हुआ, इस रूट से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन हैं, जिनका ठहराव रामनगर में हो गया, लेकिन चनपटिया की जनता आज भी बाट जोह रही है. भाकपा नेता ने सरकार, रेल विभाग तथा स्थानीय सांसद से चनपटिया में दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति, पोरबंदर तथा अवध एक्स्प्रेस के ठहराव की मांग की है, अन्यथा फिर से सर्वदलीय आंदोलन की बात कहते हुए श्री क्रांति ने बताया कि एक और आंदोलन का अगाज होगा, सवालिया लहजे में उन्होंने ने कहा कि क्या चनपटिया के लोग सुपरफास्ट ट्रेन पर चढने के लायक नहीं है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है