13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और संगठन की शक्ति का प्रतीक होगी सीएम की यात्रा : सांसद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चम्पारण दौरे को लेकर बगहा एवं बेतिया संगठन जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार को सांसद सुनील कुमार के आवास पर संपन्न हुआ.

नरकटियागंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चम्पारण दौरे को लेकर बगहा एवं बेतिया संगठन जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार को सांसद सुनील कुमार के आवास पर संपन्न हुआ. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न कुशवाहा एवं प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन अनिल कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील कुमार उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा मौजूद रहे. सांसद सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की चम्पारण यात्रा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और संगठन की शक्ति का प्रतीक होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर पंचायत, हर बूथ और हर कार्यकर्ता तक संदेश पहुंचाया जाए, ताकि जनसहभागिता अपने चरम पर हो. सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा, नई घोषणाएं और जनता से सीधा संवाद प्रस्तावित है. इसके लिए संगठन को अनुशासित, सक्रिय और समन्वित होकर कार्य करना होगा. सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा ने कहा कि चम्पारण की धरती ऐतिहासिक रही है और मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के लिए नई दिशा तय करेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ जिम्मेदारियों के निर्वहन की अपील की.बैठक में संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के स्वागत एवं कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे. इस दौरान जदयू के वरीय नेता प्रकाश गुप्ता, किशोरी जायसवाल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश मणि तिवारी, नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार, शहनवाज रिजवान, प्रशांत कुमार, मो मन्नान, मनोज कुमार,समेत भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel