13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम चंपारण को मिलेगा 150 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले को लगभग 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले को लगभग 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, समृद्धि यात्रा के अंतर्गत बड़ी योजनाओं का रूपरेखा अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बेतिया नगर के बड़ा रामना मैदान में कृषि यंत्रीकरण मेला आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और उनके साथ सभी विभागों के प्रधान सचिव जन संवाद कार्यक्रम के जरिए स्थानीय जनता से संवाद करेंगे. इस दौरान विकास कार्यों की हकीकत से भी लोगों को रूबरू कराया जाएगा. खास तौर से सात निश्चय योजना के दूसरे और तीसरे चरण के तहत संचालित योजनाओं पर जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में जीविका दीदियों की समस्याओं से भी अवगत होंगे. अस्पतालों में निशुल्क दवाओं की उपलब्धता, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना, जन जीवन हरियाली योजना समेत एक दर्जन से अधिक योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया जायेगा। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel