13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह की मजदूरी मांगने पर दोस्त ने की युवक की हत्या

तीन माह के बकाया मजदूरी मांगने पर हरियाणा के गुरुग्राम शहर में मजदूरी करने गए गौनाहा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 18 वर्षीय निरंजन कुमार की कथित तौर पर उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी.

गौनाहा. तीन माह के बकाया मजदूरी मांगने पर हरियाणा के गुरुग्राम शहर में मजदूरी करने गए गौनाहा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी 18 वर्षीय निरंजन कुमार की कथित तौर पर उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी. निरंजन कुमार का शव मंगलवार की शाम जैसे ही उसके पैतृक गांव पिपरा वार्ड संख्या 12, बेलवा पंचायत पहुंचा, पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के पिता बेलास साह एवं माता पानमति देवी ने बताया कि उनका पुत्र पिछले एक वर्ष से अपने एक दोस्त के साथ गुरुग्राम में बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. तीन महीने की मजदूरी बकाया रहने को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. परिजनों का आरोप है कि मजदूरी के पैसे के लेन-देन को लेकर ही सोनू कुमार ने निरंजन की हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है, जबकि निरंजन कुमार का शव 10 जनवरी को गुरुग्राम शहर में लावारिस अवस्था में बरामद हुआ था. सूचना मिलने के बाद पूर्व मुखिया शाहिद परवेज उर्फ शेख मुन्ना के सहयोग से शव को उसके गांव पिपरा लाया गया. बताया गया है कि मृतक और आरोपी दोनों गौनाहा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. निरंजन कुमार बेलवा पंचायत के पिपरा गांव का रहने वाला था, जबकि सोनू कुमार मुरली भरवा गांव का निवासी बताया जा रहा है. पूर्व मुखिया शाहिद परवेज ने बताया कि निरंजन अत्यंत गरीब परिवार से था. उसके माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं और चार भाइयों में वह सबसे छोटा था, जो परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रहा था. उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषी को सख्त सजा मिले तथा सरकार पीड़ित परिवार को प्रवासी मजदूर मुआवजा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करे. फिलहाल परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel